• दूसरो का मालिक बननेवाला बड़ा नहीं कहलाता, बड़ा तो वह होता हैं जो खुद की आत्मा का मालिक हो ।
  • दो बातें भूल जाओ:-
    • आपने कभी किसी का भला किया हो उसे भूल जाओ ।
    • किसी ने आपका कुछ बुरा किया हो उसे भी भूल जाओ ।
  • भगवान् का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है. हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्व प्राप्त कर सकता है I
  • प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है , आनंद बाहर से नहीं आता I
  • हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो, घृणा से विनाश होता है I
  • अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है I
  • एक व्यक्ति जलते हुए जंगल के मध्य में एक ऊँचे वृक्ष पर बैठा है , वह सभी जीवित प्राणियों को मरते हुए देखता है , लेकिन वह यह नहीं समझता की जल्द ही उसका भी यही हश्र होने वाला है , वह आदमी मूर्ख है I